कोरबा (BCC NEWS 24): खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा द्वारा महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को सुबह 09ः00 बजे से विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 10 खेलों (एथलेटिक्स में 100 मी, 400 मी, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी) को सम्मिलित किया गया है। महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 02 आयुवर्ग 09.-18 वर्ष तक एवं 19-35 वर्ष तक महिला खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित खेलों के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी/दल एवं संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिले में सक्र्रिय हैं तो उनके दल जिला स्तरीय आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे।
(Bureau Chief, Korba)