Tuesday, July 1, 2025

KORBA : जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष का आयोजन 14 दिसंबर को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में किया गया। जिसमें जिले के पांचों विकासखण्ड से लोकनृत्य, लोकगीत के चयनित कलाकार शामिल होकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। साथ ही कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प में भी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपरोक्त प्रत्येक विधा में विजेता प्रथम को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल किया जायेगा।

युवा उत्सव में लोक नृत्य में तमन्ना एक्का एवं साथी, कोरबा, लोकगीत दलीय में साद्य परवीन एवं साथी, कोरबा, लोकगीत एकल में अंजु राठिया, करतला, कहानी लेखन में आयुष पाण्डेय, दीपका, चित्रकला में निष्ठा विश्वकर्मा, कोरबा, तात्कालिक भाषण में ईशा गुप्ता, कोरबा, कविता में डिकेश्वर साहू, कोरबा, विज्ञान मेला में अंशु साहू,कोरबा, विज्ञान मेला एकल में गौरव शर्मा, जैन पब्लिक स्कूल, कोरबा, हस्तशिल्प में वैश्णवी जायसवाल, कोरबा, कृषि उत्पाद में ओदिति वैष्णव, कोरबा ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला को गौरान्वित किया। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, नेताप्रतिपक्ष, श्री हीतानंद अग्रवाल, डॉ. राजीव सिंह, श्री नारायण महंत, पार्षद, वि.गृ.उ.मा.वि.क्र 01, कोरबा के प्राचार्य, श्री के0आर0 टण्डन, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं निर्णायकगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियागिता का आयोजन 02 आयु वर्ग 9-18 एवं 19-35 वर्ष तक जिला स्तर पर 15 दिसंबर 2024 को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में किया गया। आयोजन में जिले के पांचों विकासखण्ड से लगभग 350 खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 10 खेलों (एथलेटिक्स में 100 मी, 400 मी, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी) को सम्मिलित किया गया। जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में 9-18 वर्ष में एथलेटिक्स में आरती श्रीवास, महिमा, खो-खो में कोरबा की टीम, हॉकी में चांदनी एवं साथी, बैडमिंटन में खुशी महंत,, करतला, रिया गीरी, निकिता खुसरो, व्हॉलीबॉल में नंदा सिह कंवर एवं साथी, कोरबा, बास्केटबॉल में अकादमी कोरबा की टीम, फुटबॉल में निर्मला स्कूल, कोसबाड़ी, वेटलिफ्टिंग में दिव्या बरेठ, इशिता एवं रस्साकसी में सरगम मन्नेवार एवं साथी, करतला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  19-35 वर्ष में चांदनी, रीना पटेल, स्नेहा बंजारे, खो खो में करतला की टीम, हॉकी में बीना गुप्ता एवं साथी, बैडमिंटन में चारूलता यादव, यामिनी पटेल , अभिलाषा िंमंज, व्हॉलीबॉल में नित्या एवं साथी, बास्केटबॉल में खेल अकादमी, कोरबा की टीम, फुटबॉल में खेल अकादमी कोरबा, वेटलिफ्टिंग में सानिया साहू, आरती केंवट, रस्साकसी में नीतु यादव एवं साथी ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला को गौरान्वित किया। जिला खेल अधिकारी, श्री दीनू प्रसाद पटेल, खेल एवं युवा कल्याण कोरबा, सहायक खेल अधिकारी, श्री रामकृपाल साहू, सहायक क्रीडा अधिकारी, श्री के0आर0 टण्डन, जिला शिक्षा विभाग, कोरबा द्वारा विजेता कलाकारों को सम्मानित किया गया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img