Saturday, January 10, 2026

              KORBA : जिला रेडक्रास सोसायटी ने अखबार वितरकों को दिए गरम जैकेट

              • कड़कड़ाती ठंड में सुबह-सुबह अखबार वितरण का काम किसी चुनौती से कम नहीं, अखबार वितरक संघ को हर संभव मदद करेंगे – रामसिंह अग्रवाल

              कोरबा (BCC NEWS 24): इन दिनों छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिला में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। हाड़-मांस कंपा देने वाली ठंड के कारण सामान्य जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, ऐसे में सुबह 4.00 बजे उठकर अखबार वितरक घर से निकल कर 5.00 बजे से अखबार वितरण का काम प्रारंभ कर देते हैं। कड़कड़ाती ठंड में सुबह-सुबह अखबार वितरण का काम किसी चुनौती से कम नहीं। उक्त उद्गार जिला रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष एवं कोरबा के समाजसेवी रामसिंह अग्रवाल के हैं। वे टीपी नगर स्थित अखबार वितरक संघ के प्रधान कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिला रेडक्रास सोसायटी ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए अखबार वितरकों को गरम वस्त्र जैकेट प्रदान किए। मुख्य अतिथि रामसिंह अग्रवाल के साथ राज्य शाखा के जिला प्रतिनिधि एवं चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन (पप्पु), वाईस चेयरमेन राजेन्द्र तिवारी,  राहुल मोदी, अनिल अग्रवाल, मोहम्मद शफी, जफर अली सहित अन्य अतिथिगणों ने अखबार वितरकों को जैकेट प्रदान किए।

              अखबार वितरक संघ जिला  अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ने जिला रेडक्रास सोसायटी की इस मानवीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया। अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पदमसिंह चंदेल बाहर प्रवास के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने फोन पर सभी का अभिवादन और आभार व्यक्त किया। अखबार वितरक संघ के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर रामसिंह अग्रवाल सहित अतिथियों ने अखबार वितरक संघ को हर संभव मदद देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम को योगेश जैन और राजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अखबार वितरक संघ जिला  सचिव जयसिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, रायसिंह, रामा, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, कृष्णा निर्मलकर, दिलबाग, हर्ष नेताम, दिलीप यादव, ओंकार, दीपक, राहुल, यश, विजय, सोनू दास मानिकपुरी, बजरंगी यादव, रंजन, सुधीश, विलशन, अज्जू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : पारदर्शी धान उपार्जन व्यवस्था से किसानों को बड़ी राहत

                              रायपुर: प्रदेश में लागू पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              रायपुर : प्रोजेक्ट उन्नति से संवर रहा भविष्य

                              मनरेगा श्रमिकों के परिवार अब बनेंगे कुशल राजमिस्त्रीरायपुर: बस्तर...

                              रायपुर : 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी तक

                              रायपुर: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं...

                              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              Related Articles

                              Popular Categories