Tuesday, October 21, 2025

कोरबा: दिवाली की खुशियों पर पसरा मातम, परसाखोला पिकनिक स्पॉट में छात्र की डूबने से मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा, भिलाई से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था; एक घंटे बाद शव बरामद

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र स्थित परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर भिलाई से पिकनिक मनाने आए एक छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार को दिवाली के अवसर पर हुई, जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

जानकारी के अनुसार, रायगड़ा (ओडिशा) निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार पंडा अपने दोस्तों के साथ परसाखोला पहुंचा था। वे झरने के पास पानी में नहा रहे थे, तभी आशीष अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया।

छात्र दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोरबा आया था

बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि मृतक आशीष कुमार पंडा भिलाई में कोचिंग कर रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोरबा आया था। सोमवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि भिलाई के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले 20 से 25 छात्र-छात्राओं का एक दल ट्रेन से कोरबा पहुंचा था। उन्होंने दो ऑटो बुक कर परसाखोला पिकनिक स्पॉट पहुंचे, वहां वे पिकनिक मना रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि परसाखोला क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। गहराई का सही अनुमान न लग पाने और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories