Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : निगम क्षेत्र में डी.एम.एफ. मद से 123 करोड़ रूपये के...

KORBA : निगम क्षेत्र में डी.एम.एफ. मद से 123 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु महापौर के नेतृत्व में कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन

  • इन विकास कार्यो में निगम के 67 वार्डो में सड़क, नाली आदि के कार्यो के साथ-साथ हसेदव नदी में घाट एवं रपटा, एल.ई.डी. लाईट, जल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन, उद्यान, तालाब, सीवर लाईन, सामुदायिक व मंगल भवन, बाजारों का विकास सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में निगम के पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डल ने निगम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने हेतु जिला खनिज संस्थान मद से 123 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौपा है। प्रतिनिधि मण्डल ने निगम की मेयर इन काउंसिल की सदस्य सपना चौहान, सुनीता राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद पुष्पा देवीदयाल सोनी सहित अन्य लोग शामिल थे।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा को नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति डी.एम.एफ. मद से प्रदान किए जाने हेतु सौपे गए ज्ञापन पत्र में कहा है कि जनहित में उक्त विकास एवं निर्माण कार्य अतिआवश्यक है, अतः शासीपरिषद की आगामी बैठक में निर्णय लेकर इन विकास व निर्माण कार्यो को कराए जाने की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें। ज्ञापन पत्र में जिन विकास कार्यो हेतु स्वीकृत चाही गई है, उनमें 11 करोड़ रूपये की लागत से वार्ड क्र. 04 हसदेव नदी पर मुक्तिधाम से सर्वमंगला मंदिर तक रपटा ब्रिज एवं घाट का निर्माण, 10 करोड़ रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो की नई बसाहट में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पाईप लाईन बिछाने एवं ओव्हरहैड आर.सी.सी. टैंक निर्माण, 03 करोड़ रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत एल.ई.डी. लाईट प्रदाय कार्य, निगम के सभी 67 वार्डो में सड़क, नाली आदि विभिन्न विकास कार्यो हेतु 31 करोड़ 70 लाख रूपये की स्वीकृत चाही गई है।

इसी प्रकार 11 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत तालाबों का उन्नयन, उद्यानों का निर्माण व उन्नयन कार्य,  14 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 22 एवं 24 में सीवर लाईन बिछाने व निस्तारण उन्नयन कार्य, 03 करोड़ रूपये की लागत से वार्ड क्र. 51 सरदार वल्लभभाई पटेलनगर में सीवर लाईन कार्य, 04 करोड़ 06 लाख रूपये की लागत से निगम क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधामों का निर्माण व उन्नयन कार्य, 05 करोड़ रूपये की लागत से निगम क्षेत्र के अटल आवास भवनों का मरम्मत कार्य, 05 करोड़ रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत 05 स्थानों पर मंगल भवन निर्माण, 02 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 10 नग सामुदायिक भवन निर्माण, 05 करोड़ रूपये की लागत से अशोक वाटिका का विस्तार कार्य, 05 करोड़ रूपये की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर बीटी रोड निर्माण, 03 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न साप्ताहिक बाजारों का उन्नयन कार्य, 02 करोड़ रूपये की लागत से राताखार गेरवाघाट रोड से परिवहन नगर जोड़ने हेतु केनाल के ऊपर ब्रिज निर्माण, 02 करोड़ रूपये की लागत से टी.पी.नगर, सी.एस.ई.बी.चौक, सुनालिया चौक रेलवे क्रांसिंग एवं सुभाष चौक लालबत्ती स्क्वायर पर वाहन चालकों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु शेड का निर्माण, 01 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 14 एवं 13 के मध्य तुलसीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पम्प हाउस पानी टंकी ग्राउण्ड तक सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण कलवर्ट सहित का कार्य, 01 करोड़ रूपये की लागत से वार्ड 32 में सी.सी. रोड निर्माण तथा 45 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 07 मोतीसागरपारा में एस.डी.सिंह के घर से लेकर नवधा पण्डाल होते हुए यादव घर तक नाला का निर्माण कार्य आदि विकास कार्य शामिल हैं। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular