Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: बच्चे का गलत इलाज का आरोप लगाकर डॉक्टर की पिटाई, पिता ने मारा थप्पड़, कहा- 5 साल के बेटे को टीका लगाया था जिसके बाद जांघ में इंफेक्शन हो गया

कोरबा: जिले में बच्चे का गलत इलाज का आरोप लगाते हुए पिता ने डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसका CCTV भी सामने आया है। घटना 16 जून की है। कोसाबाड़ी में डॉक्टर सुबोध थवाईत अपने चेंबर में बैठे थे, तभी पिता ने पहले गेट बंद करवाया। फिर मोबाइल में कुछ तस्वीरें दिखाई और एक थप्पड़ जड़ दिया।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके मुताबिक, पिता का आरोप है डॉक्टर सुबोध ने उनके 5 साल के बेटे को टीका लगाया था जिसके बाद बच्चे के जांघ में इंफेक्शन हो गया था। तब डॉक्टर ने सर्जरी कराना पड़ेगा बोलकर परिजनों को डरा दिया था।

जब परिजनों ने रायपुर के निजी अस्पताल से इलाज कराया जिससे बच्चे की हालत में सुधार हो गया। तब नाराज पिता 1 महीने बाद कोरबा के डॉक्टर सुबोध के क्लीनिक पहुंचा और आपके गलत इलाज से बच्चे की तबीयत बिगड़ी ऐसा बोलकर थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ मारने के बाद सभी लोग पहुंच गए।

थप्पड़ मारने के बाद सभी लोग पहुंच गए।

बचाव में डॉक्टर ने पकड़ा हाथ

वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाव में डॉक्टर ने भी उसका हाथ पकड़ लिया था। फिर वहीं मौजूद शख्स ने बाहर से और लोगों को बुलाकर लाया जिससे मामला शांत हुआ। मरीज के पिता का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उल्टा मरीज को लेकर डराने लगे।

वहां मौजूद लोगों ने पिता का हाथ पकड़कर रोका।

वहां मौजूद लोगों ने पिता का हाथ पकड़कर रोका।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर सुबोध थवाईत सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट है। ने इस मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसने थप्पड़ मारा पुलिस उसे ढूंढ रही है।



                                    Hot this week

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories