Friday, November 14, 2025

              कोरबा: डॉग शो का आयोजन.. एक-से-बढ़कर एक बेहतरीन नस्ल के डॉग्स हुए शामिल; शानदार प्रदर्शन करने वाले डॉग्स और उनके हैंडलर को पुरस्कार

              कोरबा: जिले के दशहरा मैदान राजेंद्र प्रसाद नगर में डॉग शो का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कैनाइन क्लब ने किया था। इसमें कोरबा के अलावा अन्य जिलों से भी डॉग लवर्स अपने-अपने पेट्स को लेकर पहुंचे। सभी डॉग एक-से-बढ़कर एक थे।

              आयोजन में लोगों ने अपने-अपने डॉग्स का प्रदर्शन किया, जहां बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डॉग्स और उनके हैंडलर को पुरस्कार से नवाजा गया। डॉग शो में रॉटविलर, पिटबुल, अमेरिकन बुली, साइबेरियन हस्की, ग्रेटडेन, लेब्राडॉर जैसी नस्ल के डॉग शामिल हुए। कोरबा के लोगों ने इस डॉग शो का जमकर आनंद उठाया। डॉग्स प्रेमियों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहा, जहां अलग-अलग प्रजाति के डॉग एक साथ देखने को मिले।

              डॉग और उसका हैंडलर।

              डॉग और उसका हैंडलर।

              इस आयोजन में दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे थे। साउथ इंडिया से आए प्रेम राज कुमार ने बताया कि उसे बचपन से ही कुत्तों से बहुत अधिक लगाव है। वो बचपन से ही डॉग शो देखता था। इसके बाद उसने खुद का डॉग पाला और वो यहां के अलावा कई डॉग शो में भाग ले चुका है। उन्होंने बताया कि कोरबा आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं राजनांदगांव से आए प्रियेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने डॉग के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। वे लगभग 20 सालों से डॉग पालते आ रहे हैं और तब से अब तक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।

              कोरबा कैनाइन क्लब ने डॉग शो को किया आयोजित।

              कोरबा कैनाइन क्लब ने डॉग शो को किया आयोजित।

              डॉग लवर्स ने बताया कि कोरबा में इस तरह का आयोजन सराहनीय है और आगे भी होते रहना चाहिए। डॉग शो में लगभग 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर डॉग और उसके मालिक को सम्मानित किया गया। लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोग कुत्तों के प्रति जागरूक होते हैं।

              अपने डॉग के साथ आया हैंडलर।

              अपने डॉग के साथ आया हैंडलर।

              डॉग शो में पहला पुरस्कार GSD लॉन्ग कोट डॉग और उसकी हैंडलर संचिता को मिला। संचिता बालकोनगर की रहने वाली है। दूसरा पुरस्कार लैब्राडोर और उसके हैंडलर ध्रुव यादव को मिला। वहीं तीसरा पुरस्कार हस्की और उसके मालिक राजेश लहरे को मिला।

              डॉग शो की कुछ झलकियां तस्वीरों में…

              डॉग का प्रदर्शन करता प्रतिभागी।

              डॉग का प्रदर्शन करता प्रतिभागी।

              अलग-अलग पिंजरों में रखे डॉग्स।

              अलग-अलग पिंजरों में रखे डॉग्स।

              कई नस्ल के कुत्तों ने आयोजन में लिया हिस्सा।

              कई नस्ल के कुत्तों ने आयोजन में लिया हिस्सा।

              डॉग और उनके हैंडलर्स को किया गया सम्मानित।

              डॉग और उनके हैंडलर्स को किया गया सम्मानित।


                              Hot this week

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिल हुआ शून्य

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              Related Articles

                              Popular Categories