Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : जिला मेडिकल कॉलेज में नशेड़ी का ड्रामा, नशे में धुत...

कोरबा : जिला मेडिकल कॉलेज में नशेड़ी का ड्रामा, नशे में धुत मरीज ने जमकर किया हंगामा, परिजनों ने बांधे हाथ; पुलिस ने बरती सख्ती

कोरबा: जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार सुबह नशे में धुत एक मरीज ने जमकर उत्पात मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती बरतते हुए उसके हाथ बांध दिए, तब जाकर वो शांत हुआ। इस पूरे हंगामे का वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि युवक सुखदास को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसकी देखरेख के लिए पत्नी और मामा भी अस्पताल में ठहरे हुए थे। उनसे नजरे बचाकर युवक ने नशे का सेवन कर लिया। नशा सिर चढ़ा, तो अस्पताल के भीतर हंगामा करने लगा।

परिजनों ने युवक के बांध दिए हाथ।

परिजनों ने युवक के बांध दिए हाथ।

पुलिसकर्मियों से भी की अभ्रदता

सूचना मिलने पर निजी सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। वे युवक को पकड़कर अस्पताल चौकी ले गए। जहां पुलिस को सामने देख युवक शांत होने के बजाए और भड़क गया। वह पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करने लगा। उसे परिजन समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन शांत नहीं हुआ।

परिजनों ने बांध दिए हाथ

उसकी हरकत से परेशान होकर परिजनों ने हाथ को पीछे से बांध दिया। वहीं, सुरक्षा कर्मियों को भी सख्ती बरतनी पड़ी। तब कहीं जाकर युवक शांत हुआ। उसे परिजन अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर ले गए हैं।

ट्रॉमा वार्ड में भी एक युवक ने महिला कर्मचारियों से की अभद्रता

वहीं, इस घटना के थोड़ी देर बाद एक और युवक नशे में धुत होकर ट्रामा सेंटर वार्ड पहुंच गया। उसने एक महिला कर्मचारी से अभद्रता की। जिसकी जानकारी अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गई। सुरक्षा कर्मियों ने युवक को समझाइश दी, लेकिन वो शांत होने के बजाए उलझने लगा। जिसकी पिटाई कर ट्रामा सेंटर से भगा दिया गया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular