Wednesday, July 16, 2025

कोरबा: नशे में धुत ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंटा; अन्य गंभीर घायल

कोरबा: शराब के नशे में धुत एक तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घटना पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा मोड़ के पास हुई। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय अक्षय कश्यप कसडीहा का रहने वाला था। वह अपने दो दोस्तों के साथ पाली में काम करने आया था। शुक्रवार दोपहर काम खत्म करने के बाद तीनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अक्षय का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और ट्रक के पहिए में फंस गया। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों का चक्का जाम

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

मृतक था परिवार का एकमात्र कमाने वाला

मृतक अक्षय अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। युवक के रिश्तेदार उत्तम पटेल ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना फोन पर मिली, जिसके बाद वे मृतक के पिता के साथ मौके पर पहुंचे।

मुआवजा मिलने के बाद खुला जाम

पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक मालिक की ओर से मृतक के परिवार को 1 लाख रुपए और प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया। मुआवजा मिलने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।


                              Hot this week

                              रायपुर : विधानसभा में ‘‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’’ आज

                              रायपुर: विधानसभा में 16 जुलाई को शाम 6 बजे...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img