Thursday, August 21, 2025

KORBA: नशे में धुत बदमाशों ने की मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश, पीड़ित युवक की बहादुरी से एक पकड़ाया, दो फरार

कोरबा में युवकों से मोबाइल और नगदी लूटने का प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार

KORBA: कोरबा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो युवकों से मोबाइल और नगदी लूटने का प्रयास किया। घटना के दौरान पीड़ित युवक ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि दो अन्य फरार हो गए। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल और बाइक जब्त कर ली है।

यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, दादर निवासी दिवाकर कुमार प्रजापति और ममता सूरजपुर निवासी करण सिंह के साथ जा रहा था। करण सिंह दादर स्थित गल्बे कंपनी में सुपरवाइजर है। दोनों साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही दोनों मरकाम बाजार रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए।

नशे में धुत तीनों युवकों ने पहले पैसों की मांग की, जब दिवाकर ने पैसे देने से इनकार किया तो वो उनसे मारपीट करते हुए करण का मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान करण ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक चला रहे एक आरोपी से भिड़ गया और उसकी बाइक की चाबी छीन ली, जिससे दो अन्य आरोपी मौके से भाग निकले।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित ने तुरंत मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने एक आरोपी मोहन टंडन (18) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की बाइक के आगे नंबर प्लेट नहीं थी और पीछे की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधा हुआ था। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।



                          Hot this week

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          Related Articles

                          Popular Categories