Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री के प्रयास से निगम को मिली साढे़ 29 करोड़...

कोरबा: राजस्व मंत्री के प्रयास से निगम को मिली साढे़ 29 करोड़ रूपये के नए विकास कार्यो की सौगात…

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को दिया धन्यवाद, प्रकट किया आभार

महापौर राजकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो)

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से नगर पालिक निगम केरबा को 14वें वित्त आयोग अंतर्गत साढ़े 29 करोड़ रूपये के नए विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई है। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इसके लिए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है तथा निगम क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा दिए जा रहे बडे़ योगदान व लगातार मिल रहे उनके मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्यो, विद्युतीकरण कार्यो, सड़क, नाली, नाला, फुटपाथ सहित 46 विभिन्न विकास कार्यो हेतु साढे़ 29 करोड रूपये की लागत के प्रस्ताव शासन को स्वीकृति हेतु भेजे गए थे, उन्होने बताया कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से इन प्रस्तावों को 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। महापौर श्री प्रसाद ने निगम को यह बड़ी सौगात प्राप्त होने के लिए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति हार्दिक धन्यवाद, आभार व कृतज्ञता व्यक्त की है। महपौर श्री प्रसाद ने बताया कि जिन कार्यो को स्वीकृत प्राप्त हुई है, उनमें वार्ड क्र. 11 कोरबा कोतवाली से रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 96 लाख 83 हजार रुपये की लागत से आर.सी.सी.नाली का निर्माण, 01 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 01 ओवरब्रिज से सर्वमंगला पुल तक फुटपाथ व आर.सी.सी.नाला निर्माण, 90 लाख 62 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 08 केनाल रोड के पास स्वीपर मोहल्ला के पीछे आर.सी.सी.नाला व सी.सी.रोड निर्माण, 70 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 04 इंदिरानगर में सहदई हाउस और सरवन जायसवाल हाउस से आंगनबाड़ी तक आर.सी. ड्रेन और सी.सी.रोड निर्माण, 01 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक आर.सी.सी. नाली निर्माण, 01 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 13 सतगुरू कांता घर से पी.एच.सी. पंप हाउस तक आर.सी.सी. नाली निर्माण, 01 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 16 सरायपारा बस्ती से महेन्द्र ठाकुर घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण, 01 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 29 में खरमोरा स्वागत द्वार से ट्रांसफार्मर तक सीमेंट कांक्रीट रोड व 03 बाक्स पुलिया निर्माण, 70 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 21 में आर्य शिशु मंदिर से जिया रानी हाउस और श्यामलाल रजत से डबरी तक आर.सी.सी. नाली निर्माण,  44 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 25 ब्रह्म वाटिका से मुख्य नाला तक आर.सी.सी.नाला निर्माण, 40 लाख रुपये की लागत से नेहरू नगर वार्ड क्र. 40 में पी.एच.सी. से राजा जांगडे़ हाउस, गंगाराम दुकान से सामुदायिक भवन, अंसारी हाउस से बड़ा नाला, चित्र बहादुर हाउस से भरानंद हाउस, गणेश शर्मा हाउस से मुन्ना हाउस तक आर .सी.सी. नाला निर्माण, 53 लाख 09 हजार रुपये की लागत से खाद बस्ती वार्ड क्र. 52 में मुकेश केंवट हाउस से रेलवे पुलिया तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, 65 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 57 पर भैरो ताल में आर.सी.सी. नाली बसंत घर से कुशू दास घर तक मेन रोड से अक्षय यादव घर तक, 20 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र.  62 पर आर.सी.सी. नाली बरपाली मोड़ से कबीर चौक तक, 45 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 59 पर खमरिया बस्ती में आर.सी.सी नाली नवरंग यादव घर से विष्णु घर तक, कीर्तन घर से नवरंग घर तक, 30 लाख रुपये की लागत से सर्वमंगला पारा वार्ड क्र. 01 में सी.सी. रोड़ और नाली निर्माण सर्वमंगलापारा से राजपूत हाउस और सामुदायिक भवन से पेड़ा दुकान तक, 35 लाख रूपये की लागत से पोखरीपारा मोहल्ला वार्ड क्र. 07 में सी.सी. रोड व नाला निर्माण बजरंगबली मंदिर से जनरल स्टोर तक, 20 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 01 में मिशन रोड से मिठाई फैक्ट्री तक सी.सी. रोड व नाला निर्माण, 62 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 04 अग्रसेन चौक से केएन कालेज तक फुटपाथ और नाली निर्माण, 58 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 04 में बंटी उपाध्याय के घर से मेमन जमात तक फुटपाथ व नाला निर्माण, 66 लाख 77 हजार रूपये की लागत से शारदा विहार वार्ड क्र. 12 में सी.सी.रोड निर्माण न्यू शारदा विहार किराना स्टोर्स से भाटाचार्या घर प्रभा फैंशन स कर्मा सदन, कर्मा सदन से जनरल स्टोर्स, शनि मंदिर से आंगनबाड़ी स्वर्ण फैंशन से ट्रांसफार्मल तक, 60 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 03 राताखार नहर चौक से मुक्तिधाम तक बीटी रोड निर्माण, 01 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 14 पर गेरवाघाट पुल से पंप हाउस मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण, 92 लाख रूपये लागत से छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के पास भवनानी मंदिर से फोरलेन मेन रोड तक सी.सी.रोड निर्माण, 39 लाख 86 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 20 सामुदायिक भवन आरा मशीन से सरस्वती शिशु मंदिर नूरी मस्जिद रोड तक बीटी रोड निर्माण, 31 लाख 43 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 31 देवेन्द्र चौहान के घर से सुखीराम के घर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क व आर.सी.सी. नाली निर्माण, 28 लाख 24 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 31 सन्याल घर से राधे श्याम घर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क व आर.सी.सी. नाली निर्माण, 43 लाख 27 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 32 में मुक्तिधाम से डिंगापुर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क व पुलिया निर्माण, 50 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 28 में मुख्य मार्ग से वी.आई.पी. न्यू कोरबा अस्पताल तक सीमेंट कांक्रीट  सड़क निर्माण, 25 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 21 मुख्य सड़क से दशहरा मैदान तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, 16 लाख 50 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्र. 31 में नथूलाल घर से रखियापारा तक सीमेंट कांक्रीट सड़क व नाली निर्माण, 85 लाख रूपये की लागत से विजया अपार्टमेंट से पुष्प विहार तक बीटी रोड और नाली निर्माण, 40 लाख रूपये की लागत से पुराना रिसदा वार्ड क्र. 34 में सी.सी. रोड और पुलिया नवीन बंजारे घर से के.एस. कनक लता घर रोड और नाली, चौधरी घर से होरीलाल घर तक, 68 लाख रुपये की लागत से लालघाट से बालको जोन कार्यालय होते हुए रिसदी चौक तक बीटी रोड निर्माण, 80 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 40 में मुक्तिधाम से करम टाकीज तक, टाकीज से अजय साहू हाउस तक बीटी रोड निर्माण, 38 लाख 24 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 43 में बादशाह कुरैशी घर से मेन रोड कटघोरा, भरत साहू हाउस से रेणु एक्का हाउस, सिंचाई कालोनी एच-01 से लक्ष्मण यादव घर, लक्ष्मण यादव घर से पवन सोनी घर तक, पवन सोनी घर से एग्रीगेशन हास्पिटल तक, हाउस नं. एफ-02 से दिनेश मिश्रा घर तक, बरातु साहू घर से प्राइमरी स्कूल तक बीटी रोड निर्माण, 40 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 57 पर भैरो ताल में बीटी रोड निर्माण बलगी मोड से भैरो ताल हाई स्कूल तक, मेन रोड से भैरोताल बाजार तक, 40 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 54 में आजाद पटेल के घर से तिराफराम पटेल के घर तक सी.सी. रोड व नाली निर्माण, 50 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 59 में सी.सी. रोड विनय यादव घर से अंजू यादव घर तक, राजीव यादव घर से भुनेश्वरी पटेल घर तक, 70 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्र. 58 पर कुजूर हाउस से चर्च तक सी.सी. र्रोड निर्माण, 11 लाख 27 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस ओवरहेड टैंक से नया गेरवाघाट ब्रिज तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 20 लाख 48 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 18 व 34 आई.टी.आई. चौक से चेकपोस्ट रेलवे गेट तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 39 लाख 47 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्र. 31 इन्डस्ट्रीयल एरिया से खरमोरा बस्ती तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 39 लाख 22 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्र. 32 व 34 रिसदी चौक से सतनाम नगर बालको तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 48 लाख 84 हजार रूपये की लागत से कुचैना मोड़ से गंगानगर तक प्रकाश व्यवस्था कार्य,  16 लाख 86 हजार रूपये की लागत से अहिरन नदी ब्रिज से ओव्हरहेड वाटर टैंक गजरा तक प्रकाश व्यवस्था कार्य आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular