Friday, August 22, 2025

KORBA: वेल्डिंग के दौरान ट्रेलर के डीजल टैंक में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके के बाद वाहन में लगी भीषण आग, वेल्डर झुलसा, हालत गंभीर; बिलासपुर रेफर

KORBA: कोरबा में वेल्डिंग के दौरान ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद वाहन में भीषण आग लग गई और वेल्डिंग कर रहा कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घायल कर्मचारी आग की चपेट में आने के बाद जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहा है।

वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी चिंगारी से हुआ विस्फोट

यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर का है। जानकारी के अनुसार, काशी नगर निवासी दिनेश कुमार बरेठ (31 वर्षीय) आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। शुक्रवार को वह एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था, जिसमें थोड़ा डीजल बचा हुआ था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ और दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया।

आग की चपेट में आ सकते थे कई वाहन

टैंक फटने के बाद ट्रेलर वाहन में भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां आस-पास कई दुकानें और वाहन खड़े थे। गनीमत रही कि इस हादसे में घटनास्थल के आसपास मौजूद चार पहिया और दोपहिया वाहन आग की चपेट में आने से बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पाइप से पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

वेल्डर बिलासपुर अस्पताल में भर्ती

इधर, गंभीर रूप से घायल दिनेश को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

आर्थिक संकट में पीड़ित परिवार

वेल्डर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हैं। उनके परिवार में पत्नी, बच्चे, माता-पिता और भाई हैं। परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है और इस हादसे के बाद उनकी परेशानियां और बढ़ गई है।



                          Hot this week

                          रायपुर : वाणिज्य उद्योग मंत्री 23 अगस्त को राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन में होंगे शामिल

                          रायपुर: वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन...

                          रायपुर : वन मंत्री कश्यप ने पौधा रोपित कर किया ‘वूमन फॉर ट्री’ अभियान का शुभारंभ

                          रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप...

                          KORBA : उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                          स्लम बस्ती श्रमनगर प्रगतिनगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में...

                          Related Articles

                          Popular Categories