Wednesday, March 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई, साइड नहीं देने को लेकर युवक...

KORBA: ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई, साइड नहीं देने को लेकर युवक ने किया विवाद, महिला ने थाने में की शिकायत

KORBA: कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में युवक ने बीच सड़क पर महिला ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पर चलते वक्त साइड देने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

महिला ई-रिक्शा चालक ने युवक पर बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बुधवारी मुख्य मार्ग की है।

साइड देने की बात को लेकर महिला और युवक के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई।

साइड देने की बात को लेकर महिला और युवक के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई।

महिला बोली- गालीगलौज और बदसलूकी भी की

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले गुस्से में महिला युवक को चप्पल से मारने की कोशिश करती है। लेकिन युवक उसका चप्पल छीन लेता है और उसपर एक के बाद एक सात बार चप्पल से पिटाई करता है। इतना ही नहीं, वह उसके साथ गाली-गलौज भी करता है।

दोनों के बीच विवाद की असली वजह उस वक्त पता चली जब मामला थाने पहुंचा। पता चला कि सड़क पर चलते वक्त साइड नहीं देने को लेकर युवक की महिला के साथ मारपीट हुई थी। वीडियो में मार खाने वाली का नाम सोनिया है और वो ई-रिक्शा चलाती है। वहीं आरोपी युवक मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला है और अपने पिता के साथ आटा चक्की में काम करता है।

स्कूटी खड़ कर युवक महिला से विवाद किया फिर गाली गलौज कर मारपीट की।

स्कूटी खड़ कर युवक महिला से विवाद किया फिर गाली गलौज कर मारपीट की।

युवक के खिलाफ महिला ने की शिकायत

महिला चालक के मुताबिक वह सवारी छोड़कर घर लौट रही थी, तभी एक्टिवा सवार युवक ने उसे साइड देने के लिए कहा। इसी बीच साइड को लेकर युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब सोनिया ने विरोध किया, तो युवक ने सड़क किनारे अपनी स्कूटी खड़ी कर उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, वो महिला को गाली देने लगा।

पिटाई के बाद मौके से हुआ फरार

इस पर सोनिया को भी गुस्सा आ गया और उसने चप्पल से युवक की पिटाई की कोशिश की। दोनों के बीच झूमाझटकी हुई। इसी दौरान युवक ने सोनिया के हाथ से उसका चप्पल छीन लिया और उसकी पिटाई कर दी। युवक ने सोनिया को सात बार चप्पल से पिटाई की। बाद में चप्पल को दूर फेंक दिया।

इस दौरान महिला चालक मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मारपीट की परिस्थितियों की जांच कर रही है।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular