Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा: बुजुर्ग मंगल सिंह को मिला श्रवण यंत्र, अब सुनने में नहीं हो रही परेशानी…

              • अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने प्रदान किया श्रवण यंत्र

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर जरूरत मंद लोगों को त्वरित लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम सराईसिंगार निवासी बुजुर्ग मंगल सिंह को समाज कल्याण विभाग की ओर से श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है। बुधवार को अपर कलेक्टर कोरबा श्री प्रदीप कुमार साहू ने अपने कक्ष में श्री मंगल सिंह को श्रवण यंत्र प्रदान किया।

              मंगल सिंह को पिछले कई वर्ष से ठीक से सुनाई नहीं देने की परेशानी है। उसने समाज कल्याण विभाग को आवेदन देकर अपने लिए श्रवण यंत्र की मांग की थी। उसके आवेदन पर समाज कल्याण विभाग की ओर से तत्काल मांग पूरी करते हुए बुजुर्ग मंगल सिंह को बुधवार को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है। लंबे समय से परेशानी से जूझ रहे श्री मंगल सिंह को श्रवण यंत्र मिलने के बाद अब सुनने में कोई समस्या नहीं हो रही है। इस सहयोग के लिए श्री मंगल सिंह ने जिला प्रशासन का आभार जताया है। श्रवण यंत्र प्रदाय करने के दौरान समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार दिवाकर भी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : चन्दन की खेती से समृद्धि की ओर बीजापुर का युवा किसान गुलशन

                              मनरेगा बनी आत्मनिर्भरता का संबलरायपुर: लाल चन्दन की मूल्यवान...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories