Wednesday, August 6, 2025

कोरबा: SECL गेवरा परियोजना में इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत, 6.6 केवी के केबल को बारिश से बचाने कन्वेयर बेल्ट से ढक रहे थे तभी हुआ हादसा, परिजनों को एक लाख नकद, 15 लाख का चेक और नौकरी का आश्वासन

KORBA: कोरबा में एसईसीएल गेवरा परियोजना में बुधवार को नागार्जुन कंपनी के इलेक्ट्रिशियन हीरालाल की करंट लगने से मौत हो गई। 35 वर्षीय हीरालाल बिंझरी के रहने वाले थे। घटना उस समय हुई जब हीरालाल 6.6 केवी के केबल को बारिश से बचाने के लिए कन्वेयर बेल्ट से ढक रहे थे।

बुधवार रात 2 बजे तक चले आंदोलन के बाद गुरुवार सुबह फिर से बड़ी संख्या में लोग गेवरा खदान के 7 नंबर गेट पर एकत्र हुए। दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद समझौता हुआ। मृतक के परिवार को एक लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि, 15 लाख रुपए का चेक और परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया।

मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

बताया जा रहा है हादसे के बाद सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पिछले तीन साल से कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे।

वे तीन बेटियों के पिता थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

मृतक हीरालाल बिंझरी


                              Hot this week

                              रायपुर : दुग्ध सहकारी समिति धनगॉव (च.) को मिला पंजीयन प्रमाण पत्र

                              आसपास के गॉवों के किसान बेच सकेंगे दुग्ध, समय...

                              रायपुर : किरण कंडरा बनीं ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

                              बांसकला से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी  रायपुर: धमतरी जिले की...

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना बनी महिलाओं के लिए सहारा

                              रायपुर: राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना आज उन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img