कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में एक हाथी जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया। इससे लोग दहशत में आ गए। बता दें कि वनांचल क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। वहीं मतदान से ठीक एक दिन पहले हाथी देखे जाने से मतदान के दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, केंदई रेंज के कोरबी नवापारा से सटे जंगल से एक हाथी बाहर आ गया। शाम के वक्त देखे गए हाथी के कारण लोग डर से अपने घरों में दुबक गए। इस बीच सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल के भीतर खदेड़ने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में भेजा गया।
सुबह की पाली में जल्दी वोट करने अपील
स्थानीय लोगों की मानें तो जगंल में हाथी के झुंड अलग-अलग विचरण कर रहे हैं। कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत ने बताया कि हाथी प्रभावित इलाके में वन विभाग अलर्ट रहेगी और मतदान केन्द्र से दूर भगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं समय से पहले ऐसे इलाकों में सुबह की पाली में जल्दी वोट करने अपील की जा रही है। वन विभाग के द्वारा हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)