Thursday, August 7, 2025

KORBA : रोजगार सहायक को किया गया पद से पृथक

कोरबा (BCC NEWS 24): कार्यालय जनपद पंचायत पाली के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह के ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती अनुरागिनी जगत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गडबडी की शिकायत की सुशासन तिहार के दौरान की गयी थी। जॉच हेतु कार्यालय जनपद पंचायत पाली के द्वारा जाँच दल गठित की गयी थी। जॉच दल द्वारा 07.06.2025 को जॉच हेतु ग्राम पंचायत कसियाडीह में उपस्थित होकर जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन में प्रस्तुत अभिमत में रोजगार सहायक श्रीमती अनुरागिनी जगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास में गडबडी करने की शिकायत सही पाये जाने का उल्लेख किया गया है। तत्संबंध श्रीमती अनुरागिनी जगत को कार्यालय जनपद पंचायत पाली का पत्र क्रमांक 571 पाली दिनांक 01.07.2025 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें उनका जवाब सतोषप्रद नही पाया गया । पुनः ग्राम रोजगार सहायक को युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर प्रदान करने हेतु अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 605 पाली दिनांक 16.07.2025 जारी किया गया जिसमें जवाब संतोषजनक नही पाये जाने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के अनुमोदन उपरांत 01 माह का वेतन देते हुए श्रीमती अनुरागिनी जगत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कसियाडीह को पद से पृथक किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : लमती फीडर जलाशय एवं नहरों के निर्माण हेतु 242 करोड़ 77 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई...

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना बनी महिलाओं के लिए सहारा

                              रायपुर: राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना आज उन...

                              रायपुर : दुग्ध सहकारी समिति धनगॉव (च.) को मिला पंजीयन प्रमाण पत्र

                              आसपास के गॉवों के किसान बेच सकेंगे दुग्ध, समय...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img