
कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा के द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 12 सितम्बर 2025 को शासकीय ई.व्ही पी.जी.कॉलेज कोरबा एवं 13 सितम्बर 2025 को कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में कुल 08 नियोजक सम्मिलित हुए जिसमें जिफसा कोरबा, वेक्टर फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, आईसेक्ट पी.एम.के.के. कोसाबाड़ी कोरबा, टाटा.ए.आई.ए.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमि. वेदांता कोरबा, सोनी मल्टी सर्विसेस, स्पंदना स्फूर्ति फायनेंशियल लिमि0 जांजगीर, रिफ्लेक्शन मैनेजमेंट सर्विस कोरबा सम्मिलित हुए। कंपनियों द्वारा कुल 550 पद के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। साक्षात्कार हेतु 588 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें नियोजकों द्वारा प्रारंभिक रूप से 212 अभ्यर्थियों काएवं अंतिम रूप से 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

(Bureau Chief, Korba)