Friday, August 8, 2025

कोरबा: अपशिष्ट का शतप्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित कराएं- आयुक्त

  • शहर को पृथक-पृथक बीट में बांटकर रूट चार्ट तैयार करें तथा प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण का एक निश्चित समय निर्धारित कर नियत समय पर ही अपशिष्ट संग्रहण हेतु पहुंचे
  • आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमांडो व स्वच्छता कार्य से जुड़े  अधिकारियों निरीक्षकों की ली बैठक, सफाई कार्य व अपशिष्ट संग्रहण कार्यप्रणाली को चुस्त दुरूस्त करने दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने स्वच्छता दीदियों, कमांडों व स्वच्छता कार्य से जुडे़ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं, सूखे व गीले कचरे का शतप्रतिशत स्त्रोत पृथकीकरण किया जाए तथा सूखा व गीला कचरा रिक्शें के पृथक-पृथक हिस्से में संग्रहित किया जाए ताकि निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कचरे का प्रबंधन सुगम रूप से किया जा सके।

आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के एस.एल.आर.एम.सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता सुपरवाईजरों, स्वच्छता दीदियों तथा स्वच्छता कमांडों एवं  स्वचछता कार्य से जुडे़ अधिकारी कर्मचारियों, निरीक्षकों की बैठक लेकर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। आयुक्त श्री पाण्डेय स्वच्छता दीदियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान सूखे व गीले कचरे का शत प्रतिशत सेग्रीगेशन सुनिश्चित कराएं तथा गीला व सूखा कचरा रिक्शें के पृथक-पृथक हिस्से में संग्रहित करें। उन्होने स्वच्छता दीदियों से कहा कि  अपशिष्ट संग्रहण के दौरान नागरिकों से सतत रूप से आग्रह करें कि वे अपने घरों में सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करें, दोनों प्रकार के कचरे को आपस में न मिलाएं तथा पृथक-पृथक रूप से कचरा संग्रहण के दौरान आपको, तभी शत प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

शहर को बीट में बांटकर होगी कार्य की निगरानी – आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि डोर-टू -डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, व्यवस्था को त्रुटिरहित व चुस्त-दुरूस्त करने शहर को पृथक-पृथक बीट में बांटकर व्यवस्था की मानीटरिंग सुनिश्चित कराएं, प्रत्येक बीट की जिम्मेदारी निर्धारित करें तथा यह देखें कि कोई भी घर ऐसा न बचे जहॉं से कचरे का नियमित संग्रहण न हों। शत प्रतिशत घरों, दुकानों से अनिवार्य रूप से कचरे का संग्रहण प्रतिदिन हो, इस हेतु पूरी सजगता, तत्परता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

प्रत्येक घर से कचरा लेने रूट चार्ट व समय निर्धारित हो – आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्वच्छता दीदियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सभी घरों हेतु रजिस्टर में रूट चार्ट तैयार कर प्रत्येक घर से कचरा लेने के समय का निर्धारण करते हुए निर्धारित समय पर कचरा संग्रहित कराएं एवं पंजी में दर्ज करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक घर स्वामी को यह जानकारी होनी चाहिए की आप कितने समय पर कचरा संग्रहण हेतु उनके घर पहुंचेगी ताकि उन्हें पूर्व से ही ज्ञात रहे कि अमुख समय पर प्रतिदिन कचरा संग्रहण हेतु स्वच्छता दीदी आएंगी जिससे कि  आपको अपशिष्ट देने के लिए नियत समय पर उनका डस्टबिन तैयार रहे।

नागरिकों से प्राप्त करें सुझाव, शिकायतों पर ले त्वरित एक्शन – आयुक्त श्री पाण्डेय ने संबंधितों से कहा कि वे डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान नागरिकों से सफाई व्यवस्था व अपशिष्ट के संग्रहण पर सुझाव भी प्राप्त करें, साथ ही उनके द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण की दिशा में त्वरित एक्शन लें। उन्होने कहा कि  त्रुटिरहित सफाई व्यवस्था व शहर की स्वच्छता में आमजन की सहभागिता व सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सबकी सहभागिता प्राप्त करने उनके सुझावों का स्वागत करें, उन पर अमल करें ताकि इस दिशा में अधिकाधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके।

अन्य शिकायतों को भी दर्ज करें – आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्वच्छता कमांडों व स्वच्छता सुपरवाईजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई कार्ये के अतिरिक्त निगम से संबंधित अन्य कार्यो व समस्याओं से संबंधित यदि कोई शिकायत नागरिकों द्वारा की जाती है तो उसे भी वे अपने रजिस्टर में दर्ज करें तथा पीआईयू के माध्यम से उन शिकायतों की जानकारी मुझ तक पहुंचाएं ताकि शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, जिला समन्वयक पंकज गवेल, धनमोहन रात्रे, नवीश गुप्ता के साथ स्वच्छता दीदियॉं व स्वच्छता कमांडों आदि उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img