Saturday, July 5, 2025

कोरबा: जनहित से जुडे़ व समयसीमा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें – आयुक्त

  • विकास व निर्माण कार्यो में गति लाएं, प्रगतिरत कार्यो को समय पर पूर्ण करें

कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निकट भविष्य में निर्वाचन आचार संहित लगने वाली है। सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किये हैं कि सम्पत्ति विरूपण से संबंधित जगहों को चिन्हित कर लिया जाए, इसके साथ ही साथ सम्पत्ति विरूपण टीम गठित किया जाए, जिसमें संलग्न अधिकारी कर्मचारी हमेशा निगरानी पर रहे तथा पोलिंग पार्टी जहां रूकती है, उस स्थल का भी निरीक्षण कर लेंवे। मतदान सामग्री वितरण होता है, उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदान से संबंधित आवश्यक सामग्री पेयजल व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, पहुंच मार्ग, स्टेशनरी सामग्री एवं अन्य उपकरणों की समुचित व्यवस्था निर्धारित समय पर  करने हेतु निर्देशित किया गया है कि आने वाले समय में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे।

उक्ताशय के निर्देश आयुक्त सुश्री ममगाई ने आज निगम कार्यालय में आयोजित समयसीमा की बैठक के दौरान दिए। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज समयसीमा की बैठक आयोजित की गई। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो सहित विविध नगर पालिक सेवाओं व जनसुविधाओं से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की, उन्होने जिला खनिज न्यास मद, निगम मद, महापौर एवं पार्षद मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो की वर्तमान कार्यप्रगति की जोनवार, वार्डवार व मदवार समीक्षा की।

आयुक्त सुश्री ममगाई ने नगर निगम कोरबा के समस्त अधिकारियों एवं जोन कमिश्नरों को स्वच्छता के संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं कि कार्यालय परिसर में कोई भी व्यक्ति पान खाकर प्रवेश करते हैं तो उन्हें मना किया जाए कि आप पान, गुटका तम्बाकू इत्यादि का सेवन करके ही कार्यालय में प्रवेश न करें, कार्यालय परिसर को किसी प्रकार से गदंगी से दूषित न करें तथा कार्यालय को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। जब भी प्रतिष्ठित/आम नागरिक कार्यालय में प्रवेश करते हैं तो उन्हें यह उम्मीद रहे कि वे स्वच्छ व सुंदर वातावरण परिसर में है। उन्होने कहा कि जनहित से जुडे़ व जन समस्याओं से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाएं, समयसीमा के प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण हों, यह निश्चित करें। विकास व निर्माण कार्यो की कार्यप्रक्रिया में अपेक्षित गति लाएं, जो विकास व निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूरा कराएं तथा ऐसे विकास कार्य जो कार्यप्रक्रिया के अधीन हैं, उनकी कार्यप्रक्रिया पूरी कर कार्यो को प्रारंभ कराएं।

बैठक में अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, राकेश मसीह, हृदयराम बघेल, विवेक रिछारिया, सुशील सोनी, सुनील टांडे, राहुल मिश्रा, मोतीलाल बरेठ, पीयूष राजपूत, विपिन मिश्रा, लीलाधर पटेल, विनोद गोंड, कार्यालय अधीक्षक आर.के.मसीह, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर, लीलाम्बर यादव आदि उपस्थित थे।  


                              Hot this week

                              KORBA : खाद-बीज की समय पर आपूर्ति से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

                              रियायती दरों पर खाद-बीज की समय पर उपलब्धता किसानों...

                              रायपुर : अच्छी उपज की कामना के साथ कृषि कार्य में जुटे किसान

                              खेती-किसानी के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज मिलने पर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img