Wednesday, September 17, 2025

KORBA : सतरेंगा विद्यालय के बच्चों को समझाया पोषण आहार का महत्व

कोरबा (BCC NEWS 24): बच्चों के शरीर व मस्तिष्क का विकास, रोगों से रक्षा तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पोषक आहार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है बचपन जब सुपोषित होगा तभी देश का भविष्य उत्पादक और विकसित होगा उक्त उद्गार राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सतरेंगा के मारगांव बसाहट के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को समझाई गई। कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, वर्णिता सीमा बखला आदि ने पोषण अभियान से संबंधित नारे सिखाते हुए बच्चों को संतुलित आहार में शामिल हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, सलाद,  भाजी, मौसमी फलों तथा चना गुड़ जैसे घरेलू वस्तुओं के सेवन से सेहत बनाने के उपाय बताएं तथा बच्चों को खेल सीखाकर उनका मनोरंजन भी किया।  कार्यक्रम  में उपस्थित विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निपावती राठिया तथा बच्चों के माता-पिता को भी पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार की जानकारी देते हुए सुपोषण की शपथ दिलाई गई। शासकीय हाईस्कूल सतरेंगा में अध्यनरत कक्षा नवमीं व दसवीं के बच्चों को भी स्वस्थ दिनचर्या, उचित खानपान के माध्यम से सही पोषण देश रोशन का महत्व समझाकर  स्वस्थ और सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने में  योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल सतरेंगा के प्राचार्य अनुराग सिंह चंदेल, वीरेंद्र कुमार साहू, पंकज कुमार सिंह, श्रीमती सरोज खुराना, सविता पैकरा तथा बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

सतरेंगा पर्यटन क्षेत्र में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में अनिल पटेल, मनीष चंद्र, सन्नी राव जगताप, धारणा केवट आदि स्वयंसेवकों ने महादेव प्रकृति दर्शन केंद्र सतरेंगा के पर्यटन क्षेत्र में बिखरे प्लास्टिक कचरों के संग्रहण हेतु स्वच्छता भी सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने  आने वाले सैलानियों को पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में उनके सहयोग व योगदान हेतु समझाइए दी। कार्यक्रम के दौरान महिला स्व सहायता समिति  व  स्वच्छता समिति सतरेंगा के सदस्यों  ने भी स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान किया।  कार्यक्रम के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी तथा स्थानीय स्वयंसेवक विनोद कुमार यादव, विश्वनाथ कंवर, दीपक कुमार आदि का सहयोग स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories