कोरबा (BCC NEWS 24): जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा की स्थापना द्वारा जारी किए गए विज्ञापन क्रमांक 1813/दो-06-04/2023 कोरबा, दिनांक 12.07.2023 अंतर्गत भृत्य, फर्राश एवं दफ्तरी कम फर्राश तथा आकस्मिता निधि (चौकीदार, वॉटर मैन एवं स्वीपर) के रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ जिला न्यायपालिका स्थापना (भर्ती एवं सेवा शर्तें) कर्मचारी नियम 2023 के प्रावधानों के अनुसार विज्ञापन की शर्तें एवं चयन प्रक्रिया को संशोधित किया गया है तथा पूर्व मेंप्रस्तुत सभी आवेदन को वैध मानते हुए दिनांक 24.04.2024 तक वंचित उम्मीदवारों को आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय कोरबा के वेबसाइट https://korba.dcourts.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
(Bureau Chief, Korba)