Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सेवानिवृत्ति एवं पदोन्नति पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

              KORBA : सेवानिवृत्ति एवं पदोन्नति पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

              • सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री जाटवर, सुश्री मानकी लहरे और श्री शिवकुमार का किया गया सम्मान

              कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार में पूर्व में कार्यरत सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री घनश्याम जाटवर एवं प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत सुश्री मानकी लहरे और श्री शिव कुमार दिवाकर को आज विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री रामनाथ बघेल, व्याख्याता श्रीमती एन. धनलक्ष्मी, श्री गोपाल प्रसाद भारद्वाज, श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, श्रीमती सरोज पाण्डेय, अहिल्या साहू, नेहा चंद्रा, श्री हीरा दास रात्रे, नीलम रात्रे, डी आर कुर्रे, श्री रोहित साहू, श्री चंद्रभूषण डनसेना सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

              विदाई समारोह में प्रभारी प्राचार्य ने सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री जाटवर तथा पदोन्नत सुश्री लहरे और श्री शिवकुमार के विद्यालय में योगदान को बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री घनश्याम जाटवर पूर्व माध्यमिक शाला रजगामार में 20 जनवरी 1995 से 21 अक्टूबर 1997 तक प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत रहे। तत्पश्चात् 16 जुलाई 2002 से 15 जुलाई 2015 तक प्राचार्य पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने प्राचार्य पद पर कार्य करते हुए छात्रों एवं पालकों के बीच मधुर सम्बन्ध एवं पुरे स्टाफ के सहयोग से विद्यालय को हर क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 30 अप्रैल 2019 को प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए। जिन्हे आज विद्यालय परिवार द्वारा शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी गई। इसी प्रकार विद्यालय से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत सुश्री मानकी लहरे एवं श्री शिव कुमार दिवाकर को भी विद्यालय परिवार द्वारा विदाई देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular