Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : किसान अमृत लाल ताम्रकार – मेहनत, उम्मीद और अच्छी फसल की मिसाल

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिरमिना के मेहनतकश किसान अमृत लाल ताम्रकार 10 एकड़ भूमि में धान की खेती करते हैं। पिछले वर्ष उन्होंने 200 क्विंटल धान उपार्जन केंद्र सिरमिना में बेचा था, और इस वर्ष भी लगभग उतनी ही उपज की उम्मीद कर रहे हैं। अमृत लाल बताते हैं कि इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के कारण, सिंचाई सुविधाओं के अभाव के बावजूद फसल बहुत बेहतर आई है। उन्होंने कहा कि धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलने वाली आदान सहायता और कृषक उन्नति योजना से प्राप्त राशि उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। विगत वर्ष उन्हें अंतर राशि का भी लाभ मिला। धान विक्रय से प्राप्त आय का उपयोग कर उन्होंने अपने घर की मरम्मत करवाई, जिससे परिवार की जीवन-स्तर में सुधार हुआ। अमृत लाल उपार्जन केंद्र सिरमिना की सुविधाओं की भी सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए वहां पेयजल, शौचालय, छाया आदि की उचित व्यवस्था रहती है, जिससे धान विक्रय की प्रक्रिया सहज और सुगम बनती है। अमृत लाल ताम्रकार की यह कहानी बताती है कि अच्छी बारिश, कड़ी मेहनत और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलकर किसान के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं। यह सफलता न सिर्फ उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि ग्रामीण कृषि व्यवस्था की प्रगति का भी सुंदर उदाहरण है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोहला के युवा किसान जितेंद्र ने की उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना

                              रायपुर: मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में धान खरीदी लगातार...

                              रायपुर : सेवा और समर्पण के लिए बीसी सखी जमुना बघेल राज्य स्तर पर सम्मानित

                              रायपुर: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक श्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories