Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : उच्च समर्थन मूल्य से उत्साहित किसान गोपाल सिंह कंवर, इस वर्ष 165 क्विंटल धान बेचने का लक्ष्य

              कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिला के ग्राम भैसमा निवासी किसान श्री गोपाल सिंह कंवर इस वर्ष धान उपार्जन को लेकर बेहद सकारात्मक और उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जहां उन्होंने 140 क्विंटल धान का विक्रय किया था, वहीं इस वर्ष बेहतर पैदावार और अनुकूल सरकारी नीतियों के कारण वे 165 क्विंटल धान बेचने की तैयारी में हैं। किसान गोपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी फसल की कटाई प्रारंभ कर दी है और खरीदी के लिए पंजीयन भी समय पर कर लिया है। पिछले वर्ष की तरह टोकन व्यवस्था ने उन्हें बड़ी सुविधा दी, जिससे अनावश्यक प्रतीक्षा और भीड़ से राहत मिली। खरीदी केंद्र में उपलब्ध बेहतर सुविधाओं और सुगम व्यवस्था ने भी किसानों को भरोसा और संतोष प्रदान किया है। इस वर्ष भी वे ग्राम भैसमा सोसायटी में ही अपना धान विक्रय करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय सराहनीय है। इस ऐतिहासिक कदम से किसानों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास पैदा हुआ है। किसान गोपाल सिंह कंवर सहित पूरे क्षेत्र के किसान सरकार की इस पहल से बेहद प्रसन्न हैं और धान उपार्जन सत्र के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : सोरो व्यपवर्तन और कोनपारा तालाब के कार्यों के लिए 6.93 करोड़ रुपये स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा जशपुर जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories