कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बलरामपुर में पुलिस अभिरक्षा में एक युवक गुरुशरण मंडल की मौत हो गयी। मृतक के पिता ने बताया कि बलरामपुर पुलिस की वजह से मैंने अपने बेटे को खो दिया। पुलिस ने मेरे बेटे को लगातार 4 दिनों से थाने में रखकर बेरहमी से पीटा जिसके कारण मेरे बेटे की मौत हुई है। श्री जायसवाल ने बताया कि पुलिस मृतक को 4 दिनों से थाने में क्यों रखा, मृतक को 24 घंटे की भीतर कोर्ट में पेश क्यो नही किया । इसके अलावा मृतके के शरीर का पंचनामा, शव का जलाना या दफनाना आदि कई ऐसे सवाल है जो संदेह को जन्म देती है।
श्री जायसवाल ने इस मामले का उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में जॉच कराने की मांग रखी है तथा मृतक के शरीर फिर से पोस्टमार्टम कराया जाने, मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस्तीफा की मांग रखा है। श्री जायसवाल ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि प्रदेश में रोज-रोज घट रही घटनाओं से यह साफ हो गया है कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड चुकी है।
(Bureau Chief, Korba)