Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 1080 मतदान केंद्रों में….

  • मतदाता सूची में आपत्ति होने पर प्रस्तुत कर सकेंगे दावा-आपत्ति

कोरबा (BCC NEWS 24): फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 01 जनवरी 2023 की स्थिति में कर दिया गया है। विशेष शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। शिविर पश्चात् अंतिम मतदाता सूची जिले के सभी तहसील कार्यालयों तथा 1080 मतदान केंद्रों में जनसामान्य के अवलोकन हेतु प्रकाशित कर दी गई है। जनसाधारण को प्रकाशित सूचियों में यदि कोई आपत्ति हो तो लिए दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी, अविहित अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव बनर्जी ने बताया कि जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा बूथ लेवल अधिकारी को प्रत्येक मतदाताओं से स्वेच्छानुसार आधार कार्ड प्राप्त कर मतदाता परिचय पत्र से लिंक किए जाने के लिए वैधानिक रूप से अधिकृत किया गया है। इनसे संपर्क कर अपना आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कर सकते हैं। साथ ही स्वयं से अपने मोबाइल पर भी आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन मोबाइल ऐप्लीकेशन डाउनलोड करके या ऑनलाइन एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से लिंक कर सकते हैं।



                          Hot this week

                          रायपुर : निर्माण विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदनों की होगी एक सितंबर को समीक्षा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न...

                          रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मावा मोदोल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

                          रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री...

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ में ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 31 अगस्त को

                          मुख्यमंत्री श्री साय बिहान के दीदियों से करेंगे संवादरायपुर:...

                          Related Articles

                          Popular Categories