Tuesday, July 1, 2025

KORBA : नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी

  • नगरीय निकाय अंतर्गत 163 वार्डों में मतदाताओं की कुल संख्या 3,49,424
  • पुरूष मतदाता 175890, महिला मतदाता 173507 तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 27

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिले के सभी नगरीय निकायों में आम/उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर 2024 को अंतिम प्रकाशन जारी किया गया है। नगरीय निकाय के कुल 163 वार्डो में 3,49,424 मतदाताओं में से 1,75,890 पुरूष, 173507 महिला व 27 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। कोरबा नगर पालिक निगम अंतर्गत 67 वार्डों में मतदाताओं की कुल संख्या 2,64,568 हैं। जिनमें 1,32,531 पुरूष, 1,32,015 महिला व 22 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दीपका के 21 वार्डों में कुल 21,240 मतदाताओं में से 11527 पुरूष, 9713 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद कटघोरा में 15 वार्डों अंतर्गत 16910 मतदाताओं में से 8327 पुरूष, 8582 महिला एवं 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। नगरपालिका परिषद बांकी मोंगरा में कुल 30 वार्डों अंतर्गत कुल 35737 में से 18139 पुरूष, 17594 महिला एवं 04 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। नगर पंचायत पाली के 15 वार्डों में कुल 4356 मतदाताओं में से 2143 पुरूष व 2213 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पंचायत छुरीकला के 15 वार्डों में कुल 6613 मतदाताओं में से 3223 पुरूष व 3390 महिला मतदाता शामिल हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img