Monday, January 12, 2026

              कोरबा: कटघोरा में पास्टर के खिलाफ FIR, धार्मिक माहौल बिगाड़ने पर कार्रवाई, मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी

              कोरबा: कटघोरा के वार्ड नंबर 2 तहसील भाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव और शोर-शराबे को लेकर एक पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मोहल्ले के लोगों के शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। वार्डवासियों का आरोप है कि स्थानीय निवासी बजरंग जायसवाल लंबे समय से धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

              शिकायतकर्ताओं के अनुसार, बजरंग जायसवाल पर धर्मांतरण का प्रयास करने और अपने घर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का आरोप है। लोगों का कहना है कि आपत्ति जताने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बजरंग जायसवाल ने कई बार हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणियां की हैं, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

              मोहल्ले में बाहरी लोगों की गतिविधियों से तनाव

              वार्डवासियों ने यह भी बताया कि बजरंग जायसवाल के घर पर बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही रहती है। आरोप है कि इनमें से कुछ लोग मोहल्लेवासियों से गाली-गलौज करते हैं, जिससे तनाव का माहौल बना रहता है। निर्माणाधीन सार्वजनिक सड़क को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे आवाजाही में बाधा आ रही है।

              परेशान वार्डवासी पहुंचे एसडीएम कार्यालय

              इन सभी समस्याओं से परेशान होकर शनिवार को वार्ड की महिला और पुरुषों का एक समूह एसडीएम कार्यालय और कटघोरा थाना पहुंचा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से तत्काल तथा सख्त कार्रवाई की मांग की।

              कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि बजरंग जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories