Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया टीचर, पत्नी...

              कोरबा : चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया टीचर, पत्नी से विवाद के बाद थाने जा रहा था; रास्ते में चली गई जान

              KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार टीचर आग लगने से पूरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि घंटों तक कार जलती रही जिसके कारण शिक्षक की मौत हो गई। मामला करतला थाना इलाके का है।

              जानकारी के मुताबिक, हादसा चचिया गांव में हुआ। मृतक रायगढ़ के छाल थाना इलाके का रहने वाला था। जिसका नाम जगतराम बेहरा है। 39 साल का जगतराम खुद कार चला रहा था। लुढ़खेता मोहल्ले से कार गुजरने के दौरान उसमें आग लग गई।

              छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में भीषण आग लगी।

              छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में भीषण आग लगी।

              सीट बेल्ट के कारण फंसा

              बताया जा रहा है कि कार में जैसे ही आग लगी चालक किसी तरह वहां से बाहर निकलना चाह रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वह वाहन में ही फंस गया। आग की लपटें अचानक बढ़ गई और उसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

              कोरबा में चारों तरफ से कार जलकर खाक।

              कोरबा में चारों तरफ से कार जलकर खाक।

              सीन ऑफ क्राइम यूनिट टीम मौके पर पहुंची

              हादसे की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

              पत्नी से विवाद के बाद थाने जा रहा था

              बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जगतराम की पत्नी मायके चली गई थी। मोबाइल पर दोनों के बीच विवाद होने के बाद वह अपने गृह ग्राम से छाल थाना जा रहा था। इस दौरान यह घटना हुई है। दंपती का एक बेटा भी है।

              कोरबा में आग में जिंदा जलने से शिक्षक की मौत हो गई।

              कोरबा में आग में जिंदा जलने से शिक्षक की मौत हो गई।

              करतला थाना प्रभारी आशीष सिह ने बताया कि मौके से लाश को बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक और सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी जांच कर रही है। परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular