Monday, January 12, 2026

              कोरबा: बोरे के गोदाम में लगी आग…. लाखों रुपए का हुआ नुकसान, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

              KORBA: कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी में संचालित बोरे के गोदाम में भीषण आग लग गई। शाॅर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगने की बात सामने आ रही है। आग लगने के कारण संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

              प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे गोदाम में आग लगी थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी थी। मगर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आधा गोदाम जलकर राख हो गया है।

              वहीं बाद में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह गोदाम सीतामढ़ी निवासी राजीव यादव का है। जिसका घर के पास ही गोदाम बना हुआ है। संचालक का कहना है कि उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories