Tuesday, October 7, 2025

KORBA: नवरात्र का पहला दिन: सर्वमंगला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 10 हजार तेल और 1 हजार घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए, विदेश में रह रहे भक्तों ने करवाई ऑनलाइन पूजा

KORBA: कोरबा के प्रसिद्ध सर्वमंगला मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार की सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में देवी के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

पहले दिन माता का श्रृंगार शैलपुत्री स्वरूप में किया गया। माता को घी, नारियल, केला और देसी घी से बनी मिठाई का भोग लगाया गया। मंदिर में इस बार 10 हजार तेल के और 1 हजार घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं।

विदेश में रह रहे भक्तों ने करवाई ऑनलाइन पूजा

खास बात यह रही कि विदेश में रह रहे भक्तों ने भी ऑनलाइन माध्यम से पूजा करवाई। अमेरिका के कैलिफोर्निया से हरविंदर सिंह और सुभदीप सिंह, लंदन से जैवियन कुमार, सिडनी से सौरभ ठाकुर और अंजली जॉर्ज समेत कई प्रवासी भारतीयों ने मोबाइल के जरिए ज्योति कलश जलवाए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मंदिर के पुजारी नन्हा नमन पांडे ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक मां सर्वमंगला का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दैनिक स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन

                                    750 सामान्य व 51 मेगा स्पेशिलिस्ट शिविरों में 45359 लोगों को...

                                    बिलासपुर : जो जीता वही कोल इंडियन – सीवीओ कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

                                    दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल पहुंचे मुख्य सतर्कता अधिकारी,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories