Friday, August 22, 2025

कोरबा: पहले की जमकर धुनाई फिर पुलिस के हवाले किया… बाेरा पकड़ घूम रहा था कबाड़ी, महिला ने बच्चा चाेर कहा ताे लाेगाें ने पीट दिया

कोरबा/दीपका: दीपका थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में शुक्रवार की शाम एक महिला ने बच्चा चाेर-बच्चा चाेर कहकर शाेर मचाया ताे लाेगाें ने एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिर उसे बांधकर पुलिस काे सूचना दी। पुलिस पहुंची ताे शांतिनगर निवासी उक्त महिला ने कहा कि युवक अपने पास रखे बाेरी में उसके 8 साल की बच्ची काे भरकर उसे ले जा रहा था। दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ में लाेगाें ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत रहता है, जाे बाेरे में कबाड़ उठाता फिरता है।

वह मूलत: बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है, जाे दिनभर नगर में घूमने के बाद रात में पाैनी-पसारी में साेता है। पूछताछ में उक्त युवक ने बच्चा चाेर हाेने से इनकार करते हुए कबाड़ बीनते समय बच्ची से बात करना बताया। पुलिस ने नशे में हाेने के कारण उसका मुलाहिजा कराया।

नशे में धुत्त, कराया गया मुलाहिजा
दीपका थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी केएस दुबे के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम राम प्रजापति है। जाे कबाड़ी का काम करता है और नशे की हालत में मिला है। उसका मुलाहिजा कराया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 783.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 783.0...

                          Related Articles

                          Popular Categories