
कोरबा (BCC NEWS 24): स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर आज पुराना बस स्टैंड में जिला ऑटो संघ कोरबा द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लगभग 30 वर्षों से किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद एवं जिला ऑटो संघ संरक्षक नरेंद्र देवांगन ने विधिवत मां भारती की पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में जिला ऑटो संघ कोरबा के अध्यक्ष श्री आज़म खान, उपाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी, सचिव श्री यशवंत कौशिक, सहसचिव इस्लाम अंसारी, कोषाध्यक्ष श्याम गुरुजी, साथ में जब राय, माना यादव, रवि यादव, तोषण गुप्ता, पंजू केसरवानी, राकेश चौहान, पवन मिश्रा, नजीर खान, पूर्व अध्यक्ष मिथुन परिवार, पूर्व सहजीवी मोहन खत्री, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी, अजीत बालू साहू, छोटेलाल, संजय झा, संतोष साहू, संतोष जायसवाल एवं ऑटो चालक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पार्षद देवांगन जी के साथ विधायक प्रतिनिधि राम कुमार राठौर , कपूरचंद पटेल , लक्ष्य चतुर्वेदी , भाजपा युवा नेता आशीष द्विवेदी , रवि पोर्ते , वरिष्ठ भाजपा नेता जेलहू केवट , कृष्णा द्विवेदी , मंडल उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू , दीनदयाल यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।
ध्वजारोहण पश्चात पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा
जिला ऑटो संघ सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि शहर की धड़कन है। बीते 30 वर्षों से यह ध्वजारोहण परंपरागत रूप से होता आ रहा है, जो संघ के अनुशासन, एकजुटता और देशभक्ति की मिसाल है। ऑटो चालक भी विकसित भारत संकल्प में अहम भूमिका निभा रहे हैं और यह गर्व की बात है कि वे न केवल अपनी आजीविका में, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।” अंत में देवांगन जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और ऑटो चालकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं दीं।

(Bureau Chief, Korba)