Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: छात्रावास अधीक्षक प्रवेश परीक्षा हेतु उड़नदस्ता नियुक्त…

  • कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा (BCC NEWS 24): छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री अवध सिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शार्दुल एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा विभाग श्री एच.आर. मिरेन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल.मिरेंद्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली श्रीमती तुलीका देवांगन को परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक 10 परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा श्रीमती ओमेश्वरी नायक, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री चन्द्रेस कुमार दुबे, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोतली श्री प्रकाश राठौर को परीक्षा केंद्र 2211 से 2220 तक 10 परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय श्रीमती यामिनी देवांगन, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार श्री मानसिंह राठिया एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा श्रीमती ललिता पटेल को परीक्षा केंद्र 2221 से 2226 तक 06 परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 10 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड 02 श्री शेख रिजवान जिला कार्यालय कोरबा एवं भृत्य श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories