Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : सहायक विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित

              कोरबा (BCC NEWS 24): सहायक विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 जून रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु 04 उड़नदस्ता दल के गठन हेतु आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार दल क्रमांक 01 अंतर्गत परीक्षा केंद्र 22001 से 22010 तक के निरीक्षण के लिए तहसीलदार दर्री श्री बजरंग लाल साहू, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अमित झा और नायब तहसीलदार कोरबा श्रीमती सविता सिदार को शामिल किया गया है। इसी प्रकार दल क्रमांक 02 परीक्षा केंद्र 22011 से 22020 तक के लिये उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्रीमती दिशा शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री मधुसूदन, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती श्रद्धा चंद्रा, दल क्रमांक 03 परीक्षा केन्द्र 22.21 से 22031 तक के लिए उप संचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की, नायब तहसीलदार श्री विमल खांडेकर, खाद्य निरीक्षक श्रीमती उर्मिला गुप्ता और दल क्रमांक 4 परीक्षा केन्द्र 22032 से 22043 तक के निरीक्षण के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह, तहसीलदार श्री लीलाधर धु्रव एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती पूजा अग्रवाल  की ड्यूटी निर्धारित की गई है।  उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति कलेक्टर कार्यालय में नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से देने के लिए निर्देशत किया गया है। साथ ही 13 जून को प्रातः 11 बजे शासकीय पीजी कालेज कोरबा में ब्रिफिंग हेतु बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              Related Articles

                              Popular Categories