Thursday, September 18, 2025

KORBA : मीरा बाई के लिए महतारी वंदन योजना की राशि किसी बड़ी खुशी से कम नहीं, हर माह मिलता है एक हजार

कोरबा (BCC NEWS 24): पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत लखनपुर ग्राम पंचायत में रहने वाली मीरा बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की जरूरत पड़ती थी। घर पर कुछ बकरियां पालन करके वह अपना गुजारा चलाने की कोशिश तो करती है, पर विपरीत परिस्थितियों के बीच जब पैसे की आवश्यकता होती थी तब उन्हें कोई मदद नहीं करता था। ऐसी परिस्थितियों में महतारी वंदन योजना से मिल रही एक हजार की राशि उनके घर की अनेक जरूरतों को पूरा करती है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखनपुर की रहने वाली मीरा बाई ने बताया कि उनके लिए एक हजार की राशि बड़ी राशि है। गांव में किसी महिला को एक हजार हर माह मिलना बहुत बड़ी बात है, इससे उन्हें भरोसा रहता है कि जरूरत के समय वह एक हजार रूपए का उपयोग कर सकती है। उन्होंने बताया कि उसके पास आमदनी का और कोई जरिया नहीं है। कुछ बकरी है, इसे ही आसपास जंगल में चराती है। उन्होंने बताया कि आजकल जरूरत के समय कोई सौ रूपये भी नहीं देता, ऐसे में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एक हजार रूपये प्रतिमाह खाते में डालकर हमारी जैसी गरीब महिलाओं का बड़ा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रकम हर महीने समय पर उनके खाते में जमा हो जाती है। इस पैसे से वह घर में साग-सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान खरीदने में घर वालों का सहयोग कर पाती है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories