Sunday, July 6, 2025

कोरबा: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने कर दिया चक्काजाम… बिना मुआवजा दिए घर और दुकानें तोड़े जाने का विरोध, सड़क पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

कोरबा: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उरगा-चांपा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए हैं। बिना मुआवजा दिए घर ढहाने के मामले में ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने चक्काजाम कर दिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने ग्राम पताड़ी में मुआवजा दिए बिना ही कई मकानों ढहा दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुरुवार शाम को कोरबा-चांपा राजमार्ग के ठेकेदार ने पताड़ी गांव में बिना सूचना दिए कार्रवाई की। ठेकेदार ने जबरदस्ती मकान और दुकान तोड़ दिए। तोड़फोड़ की ये पूरी कार्रवाई जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुई।

घरों को तोड़ दिए जाने से लोग हो गए हैं बेघर।

घरों को तोड़ दिए जाने से लोग हो गए हैं बेघर।

इधर कार्रवाई से आक्रोशित मकान मालिक और गांववालों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को चक्काजाम कर दिया है। इसके समर्थन में विधायक ननकीराम कंवर भी उतर आए हैं। वे भी ग्रामीणों के साथ चक्काजाम पर बैठे हैं। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और जिन्हें मिला भी है, उन्हें पूरा नहीं मिला है।

चक्काजाम से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी।

चक्काजाम से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी।

वहीं विधायक ननकीराम का कहना है कि सरकार अवैध तरीके से मुआवजा दिए बिना तोड़फोड़ कर रहा है। अब तो आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार चाहे जितना भी फोर्स भेजे, किसी भी अधिकारी को भेजे, हम नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे। इधर चक्काजाम से मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई है। आम लोग परेशान हो रहे हैं।

जिला प्रशासन की मौजूदगी में ठेकेदार ने घरों और दुकानों को तोड़ दिया।

जिला प्रशासन की मौजूदगी में ठेकेदार ने घरों और दुकानों को तोड़ दिया।

वहीं चक्काजाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीण नूतन श्रीवास ने बताया कि उनको ना मुआवजा मिला है, न ही रहने की व्यवस्था की गई है। वह किसी काम से गृह ग्राम पत्नी-बच्चों के साथ गए हुए थे, केवल उनके पिताजी घर पर थे, अचानक पता चला कि उनके घर को तोड़ दिया गया है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। मकान मालिक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उन्हें पहली किस्त दी गई है, लेकिन दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिल पाई है। ऊपर से सीधे आकर घर को तोड़ दिया गया, ऐसे में वे कहां जाएं।

बता दें कि कोरबा-चांपा मुख्यमार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी के लिए लोगों के घर हटाए जा रहे हैं। उन्हें इसके बदले मुआवजा दिया जाना है, जो अब तक नहीं दिया गया है, ऊपर से मकानों और दुकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई, जिससे लोग आक्रोशित हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img