कोरबा (BCC NEWS 24): अक्षय तृतीया के दिन शुभ लग्न पर प्रतिवर्ष होने वाले सामुहिक विवाह में इस बार शोभा टाह फाउण्डेशन के द्वारा बिलासपुर के जगन्नाथ मंगलम में किया गया । शोभा टाह फाउण्डेशन के संस्थापक अनिह टाह ने बताया कि प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के दिन कन्या दान महायज्ञ का आयोजन किया जाता है । यह वर्ष 12वां वर्ष है। इस वर्ष 10 बेटियों का विवाह संपन्न हुआ है । इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी नव दांपत्य जोड़ो को आशीष देते हुए कहा कि निर्धन परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक एवं गरिमापूर्ण आयोजन के द्वारा पूरी विधि विधान से विवाह करना महान पुनीत कार्य होता है । मैं शोभा टाह फाउण्डेशन के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।

(Bureau Chief, Korba)