Wednesday, October 16, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : अग्र मंगल भवन जमनीपाली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल...

KORBA : अग्र मंगल भवन जमनीपाली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

जमनीपाली (BCC NEWS 24): वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और इस धरा का अनमोल आभूषण है। स्वच्छ पर्यावरण तथा पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधा रोपण अति आवश्यक है। उक्त कथन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जमनीपाली साडा कालोनी स्थित अग्र मंगल भवन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी रक्षा करना चाहिए। अग्रवाल सभा जमनीपाली के अध्यक्ष प्रेमकुमार अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष जहां हमें शुद्ध वातावरण व छाया प्रदान करते है, वहीं पेड़-पौधे हमें फल-फुल और विभिन्न प्रकार की औषधि भी देते है।
सभा के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। पौधारोपण के बाद इन पौधो को सुरक्षित रखना, इसमें खाद-पानी देना अत्यंत जरूरी है।

मडवाड़ी युवा मंच के प्रांतिय अध्यक्ष मनिष अग्रवाल ने कहा कि पेड़-पौधे प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देते है। जो हमारे लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक होता है। इस मौके पर सुरेश प्रगति, सुरेश बाला जी, डी.डी. अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आशीष बंटी, राकेश गोयल, रामजीवन अग्रवाल, शिव अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, आशीष पूर्व एल्डरमेन, मनिंदर दास, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, सुनिल निर्मलकर, अजित बर्मन, विकास यादव, निलकंठ गवेल, आशुतोष यादव आदि ने भी वृक्ष लगायें।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular