कोरबा (BCC NEWS 24): उर्जाधानी के चार उर्जावान ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा चयनित हुए है। ये खिलाड़ी तेलंगाना में होने वाली रास्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके साथ बतौर कोच जिला ताइक्वांडो के सचिव लोकेश साथ मे रहेंगे।
बता दें कि ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया एवं तेलंगाना ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में 25 एवं 26 फरवरी को जी एम सी बालयोगी इंदौर स्टेडियम हैदराबाद में पांचवी राष्ट्रीय क्योरगी वमनपुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ एवं डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के तत्वाधान में 28 से 30 जनवरी तक 18वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर क्लब सीएसई बी में किया गया था। जिसमें कोरबा जिले के कैडेट वर्ग में कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित किए थे जिनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह सभी खिलाड़ी कल तेलंगाना हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। इस टीम के साथ राज्य संघ ने जिले के सचिव लोकेश राठौर को टीम का कोच बनाया है। इन खिलाड़ियों के चयन पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिवअनिल द्विवेदी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
ये है चार बालिका खिलाड़ी
अदिति रॉय अंडर 37 किलो ग्राम लावनया जैन अंडर 47 किलो ग्राम तरनी दीवान अडर 59 किलोग्राम शगुन जांगड़े ओवर 59 किलो ग्राम में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।