Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी, फ्लिपकार्ट से प्रोटीन पाउडर ऑर्डर करने पर मिला मिलावटी आटा, व्यापारी को हुआ 5 से 6 हजार का नुकसान, कंपनी से की शिकायत

              KORBA: कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बोलबम ट्रेडर्स के मालिक उत्तम चंद्र गोयल ने फ्लिपकार्ट से प्रोटीन पाउडर ऑर्डर किया। पैकेट खोलने पर उसमें गेहूं और चावल का मिलावटी आटा निकला।

              दुकानदार ने इस धोखाधड़ी को साबित करने के लिए दोबारा वही प्रोडक्ट ऑर्डर किया। डिलीवरी स्टाफ की मौजूदगी में पैकेट खोला गया। इस बार भी उसमें मिलावटी आटा ही निकला। इस घटना से व्यापारी को करीब 5 से 6 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

              गोयल ने इस घटना का वीडियो बनाकर लोगों के बीच शेयर किया है। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

              डिलीवरी बॉय नवजीत सिंह ने बताया कि वह कंपनी से आए सामान की डिलीवरी करने आया था। जब सामान खोलकर देखा गया तो उसमें आटा निकला। इसकी शिकायत ऑनलाइन कंपनी और संबंधित एजेंसी को कर दी गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              Related Articles

                              Popular Categories