Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जिले में राशन वितरण में लाखों का फर्जीवाड़ा, गरीबों का...

KORBA : जिले में राशन वितरण में लाखों का फर्जीवाड़ा, गरीबों का अनाज बेच पैसे खा गए सोसाइटी संचालक, खाद्य विभाग ने दर्ज कराई शिकायत

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी राशन की दुकानों ने लाखों की गड़बड़ी सामने आई है। सोसाइटी संचालकों ने गरीबों के अनाज पर डाका डाल दिया। आरोपी गरीबों का अनाज बेचकर पैसे खा गए। खाद्य विभाग ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

सरकारी अनाज की हेरा-फेरी मामले को खाद्य विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। रिकवरी का नोटिस जारी करने के बाद भी जुर्माना की राशि नहीं पटाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संचालकों के बीच मचा हड़कंप

खाद्य विभाग ने संबंधित थाना-चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। कई और दुकानों की शिकायत की जानी है। जिससे दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दुकान संचालकों ने नहीं पटाया जुर्माना

भ्रष्टाचार के इस खेल में कोरबा के साकेत नगर,दादर खुर्द,भिलाई खुर्द और डिंगापुर में संचालित होने वाली दुकानों के नाम शामिल हैं। इन दुकानों का संचालन स्व सहायता समूह कर रहे हैं। सरकारी अनाज की हेरा-फेरी कर सरकार को लाखों का चूना लगाया गया है। मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने संबंधितों को नोटिस जारी कर रिकवरी के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन किसी ने भी जुर्माना नहीं पटाया।

मानिकपुर चौकी में दर्ज शिकायत के अनुसार मां कंकालिन स्व सहायता समूह से लाखों रुपए रिकवर किए जाने हैं।

मानिकपुर चौकी में दर्ज शिकायत के अनुसार मां कंकालिन स्व सहायता समूह से लाखों रुपए रिकवर किए जाने हैं।

शिकायत के आधार पर कार्रवाई जारी

बताया जा रहा है कि दादर खुर्द के मां कंकालिन स्व सहायता समूह से 24 लाख, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित सोसाइटी से 22 लाख और CSEB चौकी क्षेत्र में संचालित सोसाइटी से लाखों की वसूली करनी है। इस संबंध में ASP नेहा वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस की तरफ से जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular