Wednesday, July 23, 2025

KORBA : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में आयोजित होगा निःशुल्क कैंसर जॉंच एव परामर्श शिविर 24 जुलाई को

कोरबा (BCC NEWS 24): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कोरबा एवं बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 24 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक  सामु.स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में  निःशुल्क कैसर जॉच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा ।  इस शिविर में विश्व स्तरीय कैंसर विशषज्ञों द्वारा जॉंच एवं परामर्श दिया जावेगा।  तथा मेमाग्राफी मशीन, मुख कैसर परीक्षण (ब्रश साईटोलॉजी), स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण  (पेप स्मीयर) सेवायें उपलब्ध होंगी। मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन.केशरी ने बताया कि किसी भी महिला या   पुरूष में लक्षण दिख रहे हैं जैसे स्तन में गॉंठ, मुंह में अल्सर या गले में गॉठ, मल या मू़त्र विसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, सिकलसेल एनीमिया, थैलेसिमिया, रक्त संबंधित बिमारियां, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रक्तस्त्राव या चोट न भरना, रजोनिवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होना ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कलेक्टर श्री अजीत वसंत तथा मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के लोगों से अपील किया है कि जिस किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे उक्त शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में जॉंच करावें।


                              Hot this week

                              रायपुर : श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित

                              महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण कारगर होगारायपुर: छत्तीसगढ़...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img