कोरबा (BCC NEWS 24): गांव तथा स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने तथा फल प्राप्त करने उद्यानिकी विभाग द्वारा स्कूलों को फलदार वृक्षों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम सिंघिया में फलदार वृक्ष का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग की श्रीमती आभा शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों को पौधा वितरण के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों को अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाने प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और संरक्षित रखने जागरूक किया जा रहा है।
(Bureau Chief, Korba)