KORBA: कोरबा पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और एक महिला खरीदार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर कोरबा और आस-पास के इलाकों में बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है।
युवती कटघोरा की रहने वाली है और एक निजी अस्पताल में काम करती थी। युवक कोरबा का निवासी है। दोनों की मुलाकात अस्पताल में हुई थी। खरीददार महिला पाली क्षेत्र की रहने वाली है। जल्द पैसा कमाने की लालच में दोनों ने गांजा तस्करी का रास्ता चुना।

शक से बचने के लिए करते थे चालाकी
आरोपी युवक-युवती बाइक से ओडिशा से गांजा लाते थे। शक से बचने के लिए युवती टिप-टॉप कपड़े पहनती थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक और युवती बाइक में सवार होकर गांजा लेकर पाली की तरफ जा रहे हैं। इस पर कटघोरा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने गांजा ओडिशा से लाकर बेचने की बात कबूल की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस बरामद गांजे की कीमत और तस्करी नेटवर्क की जांच कर रही है। कोरबा पुलिस नशीली दवाओं और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

(Bureau Chief, Korba)