- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने द्वितीय चरण का संशोधित कार्यक्रम घोषित अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को
कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर 1 जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने द्वितीय चरण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जायेगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने द्वितीय चरण के कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूवात की तिथि 31 दिसंबर, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराने की तिथि 31 दिसंबर, दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी अपरांह तीन बजे तक, दावे तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 9 जनवरी,प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के पांच दिवस के भीतर, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में करना, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना तथा अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने की तिथि 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
(Bureau Chief, Korba)