Tuesday, July 1, 2025

KORBA : आमजनों की समस्याओ के शीघ्रता से निराकरण के लिए सुशासन तिहार का हुआ आगाज

  • नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन तिहार के प्रति लोगों में दिखा उत्साह
  • आमजन अपनी समस्याओं जरूरतों की पूर्ति के लिए आगे आकर कर रहे आवेदन
  • सरकार के अनूठी प्रयास का ग्रामीणों ने सराहना करते हुए दिया धन्यवाद

कोरबा (BCC NEWS 24): समाज के वंचित लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सराहनीय पहल से राज्य में ’सुशासन तिहार – 2025 का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है। सुशासन तिहार के माध्यम से प्रथम चरण में आम नागरिकों की जरूरतों, समस्याओं, शिकायतों का  समाधान करने  हेतु आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की इस प्रयास से शासन की पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। आम नागरिक उत्साह से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वस्फूर्त आवेदन करने पहुँच रहे।

जहां नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनके आवेदनों को स्वीकार कर पावती प्रदान कर रहे है। साथ ही आवेदकों द्वारा स्वयं से आवेदन समाधान डिब्बे में डाल रहे है। इस दौरान आमजनो को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रकिया से अवगत भी कराया जा रहा है। इस हेतु नगरीय निकायों के सभी जोन कार्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन तिहार हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है। निगरानी हेतु विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दायित्व सौंपा गया है। नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से आमजनों के मध्य इस सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।

सुशासन तिहार में ग्रामीणों में दिखा उत्साह

रंगमती व द्रुपति बाई ने नए पीएम आवास व शौचालय निर्माण के लिए के लिए किया आवेदन

कोरबा विकासखंड के कोरकोमा पंचायत में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत आज सुबह से ही अपनी समस्या की समाधान के लिए ग्रामीणों की कतार लगी रही। ग्रामीण शिविर स्थल पर पहुँचकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर समाधान पेटी में स्वयं आवेदन जमा कर रहे थे। सुशासन तिहार का लाभ लेने आए कोरकोमा निवासी श्री अरदेसी सारथी व उनकी धर्मपत्नी रंगमती सारथी ने नए पीएम आवास निर्माण व शौचालय के लिए आवेदन जमा किया। उन्होंने बताया कि जनहितैषी सरकार, आम नागरिकों की परेशानियों को अच्छे से  समझती है उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार द्वारा सराहनीय पहल करते हुए पंचायतों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण समाधान पेटी में अपनी शिकायत जमा कर रहे है, जिसका प्रशासन द्वारा जांच कर तत्परता से निराकरण किया जाएगा। कोरकोमा की द्रुपती सारथी द्वारा भी आवास व शौचालय निर्माण के लिए आवेदन जमा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजनो की परेशानियों के समाधान के लिए यह आयोजन किया गया है। इससे जरूरतमंद हितग्राही लाभांवित होंगे। इसी प्रकार गोढ़ी व  करतला विकासखण्ड के नोनबिर्रा पंचायत में भी सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। ग्रामीण शिविर में आकर अपनी जरूरत की पूर्ति हेतु आवेदन जमा कर रहे। सभी ग्रामीणों ने सरकार की इस अनूठी प्रयास की प्रशंसा करते हुए आयोजन को आमजनों के लिए लाभप्रद बताया साथ ही आमजनो के लाभ के लिए सरकार के इस लाभकारी कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान बनी जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल

                              2340 नागरिकों को मिला आधार समाधानआदिवासी अंचलों में डिजिटल...

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img