- ‘प्रशासन गांव की ओर‘ के तहत विशेष शिविर होंगे आयोजित
कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह- ‘प्रशासन गांव की ओर’ मनाया जा रहा है। इसके तहत जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए तहसील मुख्यालयों एवं पंचायत समितियों आदि में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 23 दिसंबर को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत लंबित लोक शिकायतों का निवारण, राज्य पोर्टलों में जन शिकायतों का निवारण, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गयी सेवाओं की संख्या, सेवा वितरण आवेदनों का निराकरण, सुशासन प्रथाओं का संकलन-प्रसार एवं जन शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव झा ने सुशासन सप्ताह आयोजन में जन समस्याओं से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।