Monday, October 27, 2025

              कोरबा: बालको रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के इंजन पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा, लोको पायलट घायल, साइडिंग इंचार्ज ने पुलिस से की शिकायत

              कोरबा: बालको रेलवे लाइन पर रविवार देर रात एक मालगाड़ी के इंजन पर पथराव किया गया। यह घटना डेंगूरनाला पुल से सीएसईबी चौक के बीच हुई, जब मालगाड़ी बालको प्लांट से वापस स्टेशन लौट रही थी। पथराव के कारण इंजन की खिड़की का कांच टूट गया, जिससे लोको पायलट घायल हो गया।

              पथराव के दौरान, कांच टूटकर लोको पायलट ओपी आदिले के सिर पर लगा, जिससे उन्हें चोट आई। असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार भी इंजन में मौजूद थे। मालगाड़ी के स्टेशन पहुंचने के बाद लोको पायलट आदिले और सहायक लोको पायलट कुमार ने स्टेशन मास्टर को घटना की लिखित सूचना दी।

              प्रारंभ में इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। हालांकि, मामला सामने में आने के बाद रेलवे के साइड इंचार्ज ने बालको थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

              लोको पायलटों में दहशत

              इस घटना के बाद लोको पायलटों में बालको रूट पर जाने को लेकर भय व्याप्त हो गया है। स्टेशन से बालको प्लांट जाने वाले ट्रैक पर पहले भी डेंगूरनाला के आसपास कोयला चोर मालगाड़ियों को रोककर कोयला गिराते रहे हैं।

              इस पर जाने से किया इनकार

              रविवार रात की घटना के बाद, प्लांट के लिए कोयला ले जाने को तैयार मालगाड़ियों के लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों ने इस रूट पर जाने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे रेलवे के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा – मुख्यमंत्री साय

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका...

                              Related Articles

                              Popular Categories